रोटरी क्लब व रेडक्रास सोसाइटी ने किया कंबल वितरण

रेडक्रॉस सोसाइटी व रोटरी क्लब लखीसराय की ओर से बुधवार को कंबल वितरण किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 31, 2025 6:20 PM

लखीसराय. रेडक्रॉस सोसाइटी व रोटरी क्लब लखीसराय की ओर से बुधवार को कंबल वितरण किया गया. इस दौरान चानन प्रखंड के कछुआ कोड़ासी के ग्रामीणों के बीच रेडक्रास सोसायटी चेयरमैन अमरेंद्र कुमार सिंह, सचिव प्रो. मनोरंजन कुमार, रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर डॉ अरुण कुमार, सचिव रामयतन कुमार, रोटेरियन मुनींद्र झा, रोटेरियन दिलखुश कुमार, रेडक्रॉस सदस्य डॉ आरलाल गुप्ता सहित सभी लोगों के सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ. जिला परिषद उप सभापति प्रतिनिधि समाजसेवी मदन मंडल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस सुदूर आदिवासी गांवों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और भावनात्मक समायोजन में ऐसा कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा, ऐसी भावना वहां उपस्थित तमाम जनों ने महसूस किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है