रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची रोहित इलेवन स्टार लखीसराय

रोहित मेमोरियल सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच सोमवार को रोहित इलेवन स्टार लखीसराय और जमुई इलेवन स्टार के बीच रोमांचक रूप से खेला गया. जिसमें जमुई की टीम को महज एक रन से पराजित कर लखीसराय की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 5, 2026 7:01 PM

पहले क्वार्टर फाइनल मैच में जमुई इलेवन स्टार को किया एक रन से पराजित लखीसराय. स्थानीय केआरके मैदान में खेले जा रहे रोहित मेमोरियल सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच सोमवार को रोहित इलेवन स्टार लखीसराय और जमुई इलेवन स्टार के बीच रोमांचक रूप से खेला गया. जिसमें जमुई की टीम को महज एक रन से पराजित कर लखीसराय की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. मैच के प्रारंभ में टॉस जीतकर जमुई की टीम ने लखीसराय की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए लखीसराय की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाकर जमुई की टीम को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में खेलते हुए जमुई की टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना सकी और इस तरह एक विकेट से लखीसराय की टीम जीतने में कामयाब रही. लखीसराय की ओर से मनीष कुमार ने 27, कन्हैया ने 33, निक्कू बजरंगी ने 68 एवं छोटू विराट ने 14 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. वहीं जमुई की ओर से अमन कुमार ने 20, गगन सिंह ने 74, चंदन ने 35 एवं आशीष ने 25 रनों उल्लेखनीय योगदान दिया. लखीसराय टीम के खिलाड़ी निक्कू को 68 रनों की बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच के दौरान अंपायरिंग पीटी अमन एवं जाहिद अख्तर कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है