मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा

मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 13, 2025 9:37 PM

लखीसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं बीएलओ से संपर्क स्थापित कर 167 सूर्यगढ़ा एवं 168 लखीसराय विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध जरूरी सुविधाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सेक्टर अनुसार मतदान केंद्रों में सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया गया एवं कमियों की समीक्षा कर उसे तुरंत ठीक करने के लिए निर्देश के साथ-साथ पुराने डेटा को अपडेट करने का भी आदेश दिया गया. वस्तुस्थिति की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए कल सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बीडीओ को बैठक सभी लंबित सुविधाओं की समीक्षा करने और उसे ठीक करने के लिए कहा गया. वहीं मतदान केंद्र स्तर अधिकारी को कल नौ बजे अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करने के लिए कहा गया. बीएलओ अपने मोबाइल में ईसीएल नेट डाउनलोड करेंगे. इंटरनेट की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगे और मतदान केंद्र साइनेज की प्रस्तुति करेंगे. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी पम्मी रानी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता राहुल कुमार, सभी बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है