प्रो अनिल बने भारतीय इतिहास कांग्रेस पुरातत्व अनुभाग के अनुभागीय अध्यक्ष

प्रो अनिल बने भारतीय इतिहास कांग्रेस पुरातत्व अनुभाग के अनुभागीय अध्यक्ष

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 30, 2025 10:43 PM

85वें सत्र 2026 के लिए बनाये गये अनुभागीय अध्यक्ष

लखीसराय. पिपरिया प्रखंड अंतर्गत वलीपुर गांव निवासी सह विश्वभारती शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के प्राचीन इतिहास व पुरातत्व विभाग के प्राध्यापक प्रो अनिल कुमार को भारतीय इतिहास कांग्रेस के कार्यकारी परिषद के द्वारा 85वें सत्र 2026 के लिए पुरातत्व अनुभाग का अनुभागीय अध्यक्ष नामित किया है. प्रो अनिल कुमार ने बताया कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. भारतीय इतिहास कांग्रेस ऐतिहासिक शोध को समर्पित एक प्रतिष्ठित संगठन है. इस क्षेत्र में बिहार से आर्किलॉजिकल सेक्सन में पहला व्यक्ति होना उनके लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. बता दें कि प्रो अनिल कुमार के नेतृत्व में ही जिला मुख्यालय स्थित लाली पहाड़ी की खुदाई की गयी थी, जिसमें बौद्ध महाविहार का विस्तृत्व भग्नावशेष निकलकर सामने आया था. जहां से मिले कई ऐसे सामग्री हैं जो संभवत: अन्य जगहों पर मिले बौद्ध महाविहार से इसे अलग करती है. साथ ही यह गंगा तट के पहाड़ी पर मिला पहला बौद्ध महाविहार कहलाता है. यह पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इसके साथ ही जिले के सात धरोहरों को राजकीय धरोहर में शामिल कराने के साथ ही लखीसराय संग्रहालय को स्थापित कराने के लिए इनका संघर्ष यादगार बताया जा रहा है. प्रो अनिल कुमार का पुरातत्विक सर्वेक्षण व उत्खनन में लगभग 30 वर्षों का अनुभव रहा है. वर्तमान में भी भारत सरकार के एक प्रोजेक्ट झारखंड के पुरातात्विक अवशेष का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कार्य का सूचीबद्ध कार्य संलग्न हैं. े

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है