बाजार में जाम की समस्या से लोग परेशान, प्रशासन बेखबर
बाजार में जाम की समस्या से लोग परेशान, प्रशासन बेखबर
अतिक्रमण की वजह से पीरीबाजार में लोगों को जाम से होना पड़ता परेशान पीरीबाजार. कजरा से धरहरा जाने का मुख्य मार्ग का पीरी बाजार में लगातार घंटों जाम लगने से लोगों का सिर दर्द बढ़ रहा है. फुटपाथ पर अतिक्रमण से मुख्य सड़कें संकीर्ण हो गयी हैं. ऐसे में पीरी बाजार में नासूर बनी जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन के पास कोई ठोस योजना नहीं है, जिससे लोगों को राहत मिल सके. लगातार दिन प्रतिदिन जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. वहीं पीरी बाजार में वैकल्पिक रास्ता नहीं होने से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि दुकानदारों के द्वारा भी फुटपाथ को पूर्ण रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है. हद तो तब हो जाती है जब स्थानीय प्रशासन को भी जाम का सामना करना पड़ता है. मामला गुरुवार का है जब पीरी बाजार के डायल 112 की पुलिस टीम की गाड़ी को यूको बैंक के पास जाम का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन मुकदर्शक बनी हुई है. बाजार में बड़े वाहन के प्रवेश होने के बाद घंटों जाम लग जाता है. वहीं दुकानदार अपने-अपने दुकान के सामने मिठाई काउंटर तथा समान टांग देते हैं. जिससे पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. वहीं पर्व त्यौहार के दिन वाहन से लेकर बाइक सवार एवं पैदल चलने वाले लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का मानना है कि स्थानीय प्रशासन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा यदि फुटपाथ को भी अतिक्रमण मुक्त करवा दिया जाय तो लोगों की समस्या फिलहाल कुछ हद तक दूर हो जायेगी. लोग अब सवाल करने लगे हैं कि पीरी बाजार का फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त हो पायेगा या फिर यूं ही लोगों को घंटों जाम में फजीहत झेलनी पड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
