झाझा-किऊल रेलखंड पर सामान्य परिचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानी

झाझा-किऊल रेलखंड पर सामान्य परिचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 30, 2025 10:56 PM

लंबी यात्रा करने वाले को ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को जाना पड़ता है गया व पटना

एक तरफ ठंड का कहर तो दूसरी ओर ट्रेन पकड़ने के झेलनी पड़ती है परेशानी

लखीसराय. झाझा-किऊल रेलखंड के अप एवं डाउन रूट में ट्रेनों के परिचालन सामान्य नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिदिन ट्रेन से पहुंचने वाले कर्मियों को विलंब से घर पहुंच रहे हैं. एक तरफ कड़कड़ाती ठंड के कारण लोग कांप रहे हैं. वहीं होने चुने ट्रेनों के परिचालन से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं लंबी दूरी की ट्रेन को पकड़ने के लिए किऊल एवं लखीसराय में ट्रेन पकड़ने वाले को बख्तियारपुर गया एवं पटना जाना पड़ रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनों को आसनसोल से डायवर्ट कर गया, पटना होते दिल्ली, पंजाब, सूरत की और परिचालन कराया जा रहा है. मंगलवार को दिल्ली की ओर से आने वाली एवं हावड़ा की ओर जाने वाली डाउन में हिमगिरी एक्सप्रेस को जमालपुर होकर परिचालन कराया जा रहा हैं. अधिकांश ट्रेनों का परिचालन गया होकर आसनसोल के रास्ते परिचालन कराया जा रहा है. एसएम विकास चौरसिया ने बताया कि झाझा के रेल अधिकारियों के अनुसार डाउन के परिचालन आज रात से शुरू कराया जा सकता है. उन्होंने कयास लगाया है कि बुधवार को शाम तक ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है