गुरुवार को आवश्य करें गैर संचारी रोग दिवस का आयोजन: डीपीएम

सदर अस्पताल में सोमवार को जिला स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक हुई

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 29, 2025 8:25 PM

सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की हुई समीक्षा

पोर्टल पर स्क्रीनिंग एवं फॉलोअप का डाटा करें अपलोड

लखीसराय. सदर अस्पताल में सोमवार को जिला स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ उमेश प्रसाद सिंह द्वारा की गयी. बैठक का उद्देश्य जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करना एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जाना है. जिला योजना समन्वयक के द्वारा बैठक में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, दवा की उपलब्धता, गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच, पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को रेफर, बाह्य कक्ष की स्थिति, भव्या पोर्टल पर मरीजों का इलाज, गैर-संचारी एवं संचारी रोगों की जांच, आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की गतिविधियां, संस्थागत प्रसव तथा स्वास्थ्य रिपोर्टिंग प्रणाली की विस्तृत समीक्षा की गयी. जिसके अंतर्गत सभी समुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु बताया गया. जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल के द्वारा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर रोगियों के स्क्रीनिंग एवं फॉलोअप पर गहन समीक्षा किया गया. उनके द्वारा बताया गया कि पोर्टल पर स्क्रीनिंग एवं फॉलोअप का डाटा बहुत ही कम अपलोड होने के कारण उपलब्धि प्रतिशत कम है. उनके द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक गुरुवार को निश्चित रूप से गैर संचारी रोग दिवस आयोजन करते हुए उपलब्धि को हासिल करें. डीपीएम द्वारा बताया गया कि एनक्यूएएस राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक में आयुष्मान आरोग्य मंदिर को प्रमाणीकरण हेतु दस्तावेजीकरण, साफ-सफाई, पैथोलॉजी जांच, मरीजों का सही तरीके से इलाज एवं फॉलोअप आदि कार्य पर पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. बैठक में जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी बडहिया, लखीसराय सदर, चानन एवं हलसी सहित जिला भव्या समन्वयक आदि उपस्थित थे.

—————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है