शराब के साथ एक तस्कर व आठ शराबी गिरफ्तार

शराब के साथ एक तस्कर व आठ शराबी गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 28, 2025 6:15 PM

लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से रविवार को शराब के साथ एक तस्कर व आठ पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के ओरैया मोड़ के पास से जयनगर काली पहाड़ी वार्ड नंबर 33 निवासी लुखर साव के पुत्र सूरज कुमार को 10 लीटर देसी शराब व 60 लीटर लीटर ताड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं कजरा से मदनपुर निवासी दामोदर पासवान के पुत्र जीवन कुमार, कैलाश रजक के पुत्र प्रेम कुमार, अरमा निवासी केदार सिंह के पुत्र अजीत कुमार आजाद, बंगाली पासवान के पुत्र विजय पासवान व सुरेश पासवान के पुत्र पंकज पासवान, कवैया थाना क्षेत्र के कुशवाहा मार्केट के पास से हसनपुर निवासी मनसुख साव के पुत्र सुनील साव, लखीसराय रेलवे स्टेशन के समीप से अशोक धाम चौकी निवासी कौशल किशोर सिंह के पुत्र नवलेश कुमार तथा बड़हिया पावर हाउस के पास से रामचरण टोला बड़हिया निवासी खखोरन राम के पुत्र मतलू राम को शराब के नशे में घूमते हुए पकड़ा गया, सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है