निर्वाचन से संबंधित तैयारियों व गतिविधियों की प्रेक्षकों को कराया अवगत

निर्वाचन से संबंधित तैयारियों व गतिविधियों की प्रेक्षकों को कराया अवगत

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 19, 2025 9:43 PM

लखीसराय. चुनाव के सामान्य प्रेक्षक रणदीप दी, समान प्रेक्षक सिद्धार्थ दास, पुलिस प्रेक्षक बूरुगी राजा कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर शनिवार की देर शाम आदर्श आचार संहिता कोषांग व मीडिया कोषांग के वरीय पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी की पूरी टीम के साथ समीक्षा बैठक की गयी. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने अबतक की गयी निर्वाचन से संबंधित तैयारियों व गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रेक्षकों को दी. बैठक में उपलब्धियों, परेशानियों, चुनौतियों आदि की गहन समीक्षा करते हुए आने वाले दिनों की चुनौतियों की चर्चा की गयी. चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों को बताया गया. लक्ष्य हासिल करने के लिए कर्मी कैसे काम करें, इस पर गहन चर्चा की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिश्र ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी को यह ध्यान देना है कि किसी भी स्थिति में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का वॉयलेशन नहीं हो. पेड न्यूज, हेट स्पीच, प्रलोभन देना, मिसगाइड करना, भ्रामक खबरें, सूचनाएं, भयभीत करने की कोशिश, उन्मादी खबरें आदि पर ध्यान देना है, उसका रिपोर्ट करना है. ताकि उस पर अग्रेतर कार्रवाई की जा सके. बैठक में सामान्य प्रेक्षक रणदीप दी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की व्याख्या करते हुए कहा कि हमारी कोशिश हो कि हम हर मुद्दे पर बिना किसी भेदभाव के हमेशा न्यायोचित और प्रॉपर एक्शन लें. पुलिस प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव की यह अवधि पदाधिकारियों का है जिसके ऊपर निर्वाचन आयोग की छत्रछाया है. अतः हम लोग निर्भीक होकर चुनाव आयोग के गाइड लाइन के अनुसार काम करें. ताकि भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया पूर्ण कर सकें. सामान्य प्रेक्षक श्री दास ने कहा कि हमें सभी खबरों का संज्ञान नहीं लेना है. बल्कि गलत खबरों पर पूरी गंभीरता से प्रोपर एक्शन लेना है. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि यदि कोई गलत तथ्य/चीजें दिखे या प्राप्त होते हैं. बेहिचक उस पर प्राथमिकी दर्ज करवायें. बैठक में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की बारीकियों को समझाते हुए हम कैसे काम करेंगे. इसे सरल शब्दों में बताया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रेक्षकगण द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाय. बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पम्मी रानी, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, नजारत समाहर्ता प्राची कुमारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी पिंटू कुमार सहित सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है