सामान्य, पुलिस व व्यय प्रेक्षकों ने निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा

सामान्य, पुलिस व व्यय प्रेक्षकों ने निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 18, 2025 9:23 PM

आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर दिये कई दिशा-निर्देश

लखीसराय. चुनाव आयोग की ओर से बनाये गये सामान्य प्रेक्षक आइएएस रणदीप दी, समान प्रेक्षक आइएएस सिद्धार्थ दास, पुलिस प्रेक्षक आइपीएस बुरुगी राजा कुमारी, व्यय प्रेक्षक आइआरएएस आस्थानंद पाठक की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के निमित्त निर्वाची पदाधिकारी/वरीय पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी की समीक्षा बैठक समाहरणालय लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित की गयी. इसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा अब तक की गयी निर्वाचन से संबंधित तैयारियों एवं गतिविधियों की विस्तृत प्रस्तुति पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गयी. उन्होंने विशेष रूप से मतदाता जागरूकता अभियान (स्पीप) के तहत आयोजित किये गये कार्यक्रमों की जानकारी दी. रैली, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यशालायें, पोस्टर व सोशल मीडिया अभियानों की विशेष चर्चा की गयी. प्रेक्षकगण ने निर्वाचन से संबंधित सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. व्यय प्रेक्षक ने व्यय निगरानी तंत्र की सुदृढ़ता, उड़नदस्तों की तैनाती, सी-विजिल एप की सक्रियता व अभ्यर्थियों द्वारा व्यय लेखा के नियमित संधारण पर बल देते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाय. पुलिस प्रेक्षक ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान, फ्लैग मार्च, लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति, लाइसेंसी हथियारों की समीक्षा तथा आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. सामान्य प्रेक्षक ने सभी विभागीय समन्वय की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सभी अधिकारी समयबद्ध व दायित्वबद्ध रूप से कार्य करें. मतदाता सूची, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, प्रशिक्षण कार्यक्रम व हेल्पलाइन सेवाओं की प्रभावशीलता की भी समीक्षा की गयी. बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रेक्षकगण द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाय. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पम्मी रानी, एसडीएम प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता राहुल कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभूनाथ, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, नजारत समाहर्ता प्राची कुमारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी पिंटू कुमार सहित सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है