प्रेक्षकों ने चेकनाके की व्यवस्था का लिया जयाजा

प्रेक्षकों ने चेकनाके की व्यवस्था का लिया जयाजा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 19, 2025 9:36 PM

निरीक्षण के दौरान अनियमितता या आचार संहिता उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई करने का दिया निर्देश लखीसराय. बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर विधानसभा क्षेत्र संख्या 168 लखीसराय विधानसभा के अंतर्गत सामान्य प्रेक्षक रणदीप डी एवं व्यय पर्यवेक्षक आस्थानंद पाठक द्वारा रविवार को जिले के विभिन्न चेक पोस्टों एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षक महोदय द्वारा तेतरहाट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ चेक पोस्ट, रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के सिसमा तालाब एवं बड़हिया थाना क्षेत्र के बहापर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने वहां तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों से निर्वाचन कार्य से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की. साथ ही उन्होंने वाहन जांच, निगरानी दलों की कार्यप्रणाली, सीसीटीवी कैमरा संचालन, वाहनों की जांच रजिस्टर एवं जब्ती प्रक्रिया आदि का भी बारीकी से अवलोकन किया. प्रेक्षक द्वय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सतर्कता बरती जाय. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या आचार संहिता उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मतदाताओं की सुविधा, सुरक्षा एवं स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया ताकि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके. निरीक्षण के दौरान निर्वाची पदाधिकारी 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम प्रभाकर कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है