नाम वापसी की तिथि तक एक भी नामांकन नहीं हुआ वापस
जिले दोनों विधानसभा क्षेत्र 167 सूर्यगढ़ा एवं 168 लखीसराय के लिए सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी. इस दौरान एक भी प्रत्याशी के नाम वापसी नहीं होने पर सोमवार को दोनों विधानसभाओं का फाइनल लिस्ट का प्रकाशन कर प्रत्याशियों के सिंबल का वितरण कर दिया गया है.
सूर्यगढ़ा से आठ तो लखीसराय से 13 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला
-सभी प्रत्याशियों के बीच सिंबल का कर दिया गया वितरण
-चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशी, आज से प्रिंटिंग प्रेस में बढ़ी भीड़
-तरह तरह के पोस्टर बैनर बनाने के लिए प्रत्याशी ले रहे अपने सलाहकारों से ले रहे है सलाह
प्रतिनिधि, लखीसराय. जिले दोनों विधानसभा क्षेत्र 167 सूर्यगढ़ा एवं 168 लखीसराय के लिए सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी. इस दौरान एक भी प्रत्याशी के नाम वापसी नहीं होने पर सोमवार को दोनों विधानसभाओं का फाइनल लिस्ट का प्रकाशन कर प्रत्याशियों के सिंबल का वितरण कर दिया गया है. जिसके बाद अब सूर्यगढ़ा से आठ व लखीसराय विधानसभा से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनके बीच चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया गया है. जिसमें निर्दलीय में किसी को मिला साइकिल पंप तो किसी को माइक मिला.
लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से अमरेश कुमार को कांग्रेस प्रत्याशी को पंजा, बसपा के प्रत्याशी प्रवाल कुमार को हाथी, बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा को कमल, विश्वास योग्य पार्टी के उमा शंकर यादव को बैटरी टॉर्च, भारतीय लोक चेतना के प्रत्याशी कुशो महतो को चारपाई, जन सुराज से सूरज कुमार को स्कूल बस्ता, निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक कुमार को साइकिल पंप, अमरेश कुमार निर्दलीय प्रत्याशी को करनी, निर्दलीय प्रत्याशी अमरेश प्रसाद सिंह को सितार, निर्दलीय प्रत्याशी रामजी मंडल को माइक, निर्दलीय प्रत्याशी विकास कुमार जगनानी को अंगूर, निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार को रोबोट, निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध कुमार सुमन को मोतियों का हार चुनाव चिह्न के रूप में मिला है. वहीं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी प्रेमसागर को लालटेन, बसपा प्रत्याशी रवींद्र कुमार दास को हाथी, जदयू प्रत्याशी रामानंद मंडल को तीर, जनसुराज प्रत्याशी अमित सागर को स्कूल बैग, समता पार्टी से श्रवण कुमार आनंद को नारियल का पेड़, निर्दलीय प्रत्याशी प्रणय कुमार को हेलमेट, रविशंकर प्रसाद सिंह को सेब एवं विपिन कुमार को अलमारी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. चुनाव चिन्ह आवंटन होते ही लोग अपने प्रचार सामग्री आदि छपवाने के लिए प्रिंटिंग प्रेस की और रुख कर रहे हैं. वहीं प्रत्याशी किस तरह का पोस्टर व पंपलेट छपवाना है इसकी सलाह भी ले रहे हैं.————————————————————————————-
विधानसभा चुनाव: पूर्व में उद्घाटन व शिलान्यास स्थल पर लगे शिलापट्ट या बोर्ड नामपट्ट को 24 घंटे के अंदर ढकने का निर्देशऑब्जर्वर के निर्देश पर डीएम ने किया आदेश पारित
कार्य में कोताही बरतने वाले पदाधिकारी पर की जायेगी कार्रवाई
प्रतिनिधि, लखीसराय. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह लगी गयी है. जिले में आये चुनाव आयोग द्वारा भेजे गये ऑब्जर्वर के निर्देश पर डीएम मिथिलेश मिश्र मंगलवार को पूर्व में उद्घाटन व शिलान्यास स्थल पर लगे शिलापट्ट या बोर्ड नामपट्ट को ढकने का आदेश पारित किया है. डीएम ने आदेश में कहा कि किसी भी सार्वजनिक या निजी परिसर में स्थापित शिलापट्ट, बोर्ड या नामपट्ट पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक या अन्य किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का नाम प्रदर्शित नहीं रहेगा. डीएम ने सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित कराते हुए कहा कि कि ऐसे सभी शिलापट्ट, बोर्ड अथवा नामपट्ट को तुरंत प्रभाव से ब्राउन पेपर, सफेद पेपर या समाचार पत्र से ढक दें. उन्होंने इस कार्य का पाल 24 घंटे के अंदर अनिवार्य रूप से करने तथा अनुपालन प्रतिवेदन आदर्श आचार संहिता कोषांग को उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं डीएम ने हिदायत देते हुए कहा कि यदि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही पायी जाती है तो संबंधित पदाधिकारी की जवाबदेही तय करते हुए आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी.————————————————————————————————————————————
पीरीबाजार थाना क्षेत्र के मतदान केंद्र का एसडीपीओ ने किया निरीक्षणफोटो संख्या 23- निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ शिवम कुमार, साथ में अपने पुलिस पदाधिकारी
प्रतिनिधि, पीरीबाजार. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. इसके साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित प्रत्याशी मतदान करने को लेकर लगातार भ्रमण कर रहे हैं. इसी बीच सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पीरीबाजार में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर पुलिस लगातार गस्ती कर रही है. मंगलवार को एसडीपीओ शिवम कुमार ने पीरीबाजार थाना का निरीक्षण किया. साथ में थानाध्यक्ष रोहित कुमार, उमेश कुमार, सुबोध चौधरी सहित अन्य पुलिस बल द्वारा लोहारवा, कटहरा बसौनी जगह-जगह बूथ का निरीक्षण किया. जगह जगह लोगो से मिलकर शांतिपूर्ण मतदान को लेकर अपील की है.——————————————————————————————————
मतदान केंद्रों के बाहर 200 मीटर की परिधि में कोई प्रचार नहींचुनाव लड़ रहे उम्मीदवार व प्रतिनिधियों के साथ प्रेक्षक ने की बैठक
फोटो संख्या 24- बैठक में उपस्थित प्रेक्षक व जिलास्तरीय पदाधिकारीप्रतिनिधि, लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में सामान्य प्रेक्षक रणदीप दी, पुलिस प्रेक्षक बुरुगी राजा कुमारी, व्यय प्रेक्षक आस्थानंद पाठक की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के निमित्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष तथा सचिव के साथ आदर्श आचार संहिता से संबंधित प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व प्रत्याशी उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता, चुनावी व्यय, प्रचार-प्रसार के नियमों तथा मतदान प्रक्रिया के संबंध में व्यापक जानकारी प्रदान करना था. बैठक में प्रेक्षक द्वारा बताया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आदर्श आचार-संहिता का कड़ाई से पालन आवश्यक है. सभी राजनीतिक दलों को यह स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन, डराने-धमकाने, जाति या धर्म आधारित भाषण अथवा नफरत फैलाने वाले कार्य से दूर रहें. प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि प्रचार के दौरान फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर आदि लगाने से पूर्व निर्धारित स्थलों की अनुमति अनिवार्य होगी. सभी प्रचार माध्यमों का व्यय लेखा संधारण करना आवश्यक है और निर्धारित सीमा के भीतर ही खर्च करना होगा. साथ ही मतदान के दिन के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिये गये. जैसे मतदान केंद्रों के बाहर 200 मीटर की परिधि में कोई प्रचार नहीं, मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास वर्जित, तथा मतदान प्रक्रिया में शांति और सौहार्द बनाये रखने की जिम्मेदारी सभी दलों की है. प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए सभी पक्षों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, अपर समाहर्ता नीरज कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, डीसीएलआर राहुल कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, नजारत समाहर्ता प्राची कुमारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी पिंटू कुमार सहित सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे.
————————————————————————————————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
