अलविदा 2025 को लेकर याद रहेगा बीती मीठी लम्हे

मौसम आपदा,घटना एवं कुछ मिट्ठी यादों के साथ 2025 का हो गया अलविदा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 31, 2025 6:17 PM

-विधानसभा चुनाव के उतार-चढ़ाव के साथ-साथ रेलवे आरएमएस की आग की लपटे के लिए याद रहेगा 2025

-दो दो बार बाढ़ की आपदा एवं अक्तूबर के अंत तक 2025 में होती रही बारिश

-2026 में नये उम्मीद जगे है लोगो में,नए कार्य का है इंतजार

लखीसराय. मौसम आपदा,घटना एवं कुछ मिट्ठी यादों के साथ 2025 का हो गया अलविदा. इस वर्ष के शुरुआत के बरसात के दिनों में लगातार बारिश की वजह से भयंकर बाढ़ को दियारावासी भुला नहीं पायेंगे. बाढ़ के कारण सदर प्रखंड बड़हिया एवं पिपरिया दियारा में एक बार नहीं बल्कि दो दो बार बाढ़ जैसे आपदा का लोगों ने सामना किया. वहीं किसानों के फसल भी नुकसान भी हुआ, जिसका भुगत आम जनजीवन भी पड़ा. इस मौसम में 10 रुपये किलो बिकने वाले टमाटर 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. बाढ़ की विभीषिका 2025 साल यादगार बनकर रह गया. वहीं दूसरी ओर 2025 लखीसराय के विधानसभा चुनाव भी यादगार रहेगा, कई दशक के बाद दोनों विधानसभा सीट एनडीए के खाता में चला गया. यह 15 वर्ष के बाद ऐसा हुआ, जब दोनों विधानसभा सीट में एक भी विपक्षी के झोली में नहीं गया. कई दशक के बाद तत्कालीन राजद विधायक प्रह्राद यादव चुनाव से अलग-थलग रहा, यह भी 2025 साल का रिकॉड रहा है. चुनाव की खट्टी मिट्ठी यादें लोगों के जेहन में वर्षों घूमते रहेगा. वहीं 2025 में ही लखीसराय को वर्षों से इंतजार को समाप्त करते हुए सेंट्रल स्कूल जैसे केंद्रीय इंस्टीट्यूट मिला. 2025 को रेलवे क्षेत्र की एक घटना को भी याद रहेगा. नवंबर माह में किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन चार स्थित आरएमएस के कार्यालय धू-धू कर जल उठा और जिसका खामियाजा आरपीएफ पोस्ट को भी झेलना पड़ा. अभी भी आरएमएस एवं आरपीएफ पोस्ट दूसरे खाली पड़ी कमरा में संचालित हो रहा है. इस तरह की घटना को लेकर भी 2025 यादगार रहेगा. वहीं 2026 नया सबेरा लेकर आयेगा. लोगों को यही उम्मीद उन्हें प्रफ्फुलित कर रहा है. अमृत भारत योजना से नये लुक में लखीसराय स्टेशन मिल सकता है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जा सकता है. वहीं इस वर्ष शहर के जल जमाव से मुक्ति मिल सकता है. 100 करोड़ को लागत से एसटीपी के निर्माण का शिलान्यास किया का सकता है. वहीं जल निकासी के लिए विद्यापीठ चौक पर कन्वर्ट तैयार किया जा रहा है, जो 2026 में तैयार हो जायेगा. तब वार्ड नंबर दो तीन एवं चार का जलनिकासी इस वर्ष से शुरू हो जायेगा. इसके अलावा किऊल रेलवे स्टेशन पहुंचने में अब लोगो को कीचड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. 2026 में आरसीसी नाला एवं सड़क की मरम्मती भी हो जायेगा, इस तरह के नये सौगात लोगों को नये वर्ष में मिलने की पूरी संभावना है.

——————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है