नवटोलिया में अधेड़ की गला रेतकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस व फोरेंसिक टीम
नवटोलिया में अधेड़ की गला रेतकर निर्मम हत्या
ग्रामीणों में दहशत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
लखीसराय. नवटोलिया गांव के एक बगीचे में सोमवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान नवटोलिया निवासी स्व तनिक महतो के 45 वर्षीय पुत्र छठू महतो के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई व ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी.सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को बगीचे में पड़ा देखा, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना मेदनीचौकी थाना को दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की. इसके बाद एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया व आसपास के स्थानों से नमूने एकत्र किये.
मृतक की कोई दुश्मनी नहीं थी, गांव में पसरा है सन्नाटा
परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार छठू महतो एक गरीब मजदूर था, जिसकी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी. वह कभी खावा गांव व कभी नवटोलिया में रहकर मजदूरी, मछली पकड़ने और खेती कर परिवार का भरण-पोषण करता था. गांव के बगल की गरखे नदी में अक्सर जाल लगाकर मछली पकड़ता था और बाजार में बेचता था.परिजनों ने बताया कि वह रविवार की रात से ही घर से लापता था, लेकिन दो जगहों पर घर होने के कारण यह मानकर खोजबीन में देरी हुई कि वह शायद दूसरे घर चला गया होगा. सोमवार सुबह करीब आठ बजे गांव में खबर फैली कि उसका शव बगीचे में पड़ा है, तब जाकर परिजनों को भयावह सच्चाई का पता चला.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक की पत्नी अंजली देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. छठू महतो अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है, जिनमें एक बेटी की शादी हो चुकी है.हत्या के पीछे गहरी साजिश की आशंका
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की भी मदद ली है. पुलिस इसे एक सुनियोजित हत्या मान रही है, जिसकी तह तक जाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी गयी है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि शव की स्थिति और प्रारंभिक जांच से स्पष्ट है कि गला रेतकर हत्या की गई है. हत्या किस कारण से हुई और कौन लोग इसमें शामिल हैं, इसकी जांच जारी है. फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
