धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास कर रहे युवकों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
पीरीबाजार थाना क्षेत्र में शनिवार को दो ईसाई मिशनरी से जुड़े व्यक्तियों के धर्मांतरण कराने का प्रयास किया जा रहा था
पीरीबाजार थाना क्षेत्र में धर्मांतरण कराते दो लोगों को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने किया था गिरफ्तार
लखीसराय. पीरीबाजार थाना क्षेत्र में शनिवार को दो ईसाई मिशनरी से जुड़े व्यक्तियों के धर्मांतरण कराने का प्रयास किया जा रहा था. भोली-भाली जनता को झाड़-फूंक, भूत-प्रेत का भय दिखाकर एवं पैसों का लालच दिया जा रहदा था. मौके पर मौजूद राष्ट्रवादी नागरिकों रामविलास सिंह एवं नीलेश कुमार द्वारा इस गतिविधि का कड़ा विरोध किया और पीरी बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. विरोध के दौरान आरोपियों के पास से धर्मांतरण से संबंधित ईसाई साहित्य बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गये, जिससे कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया. दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया. घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने प्रशासन से त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, बजरंग दल के संयोजक सोनू पटेल एवं राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी ने संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक, लखीसराय को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मामले का शीघ्र उद्भेदन कर पूरे धर्मांतरण गिरोह, उसके सरगना एवं नेटवर्क को बेनकाब करने की मांग की गयी. साथ ही आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल फोन की गहन तकनीकी जांच कराने का आग्रह भी किया गया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक पहचान और राष्ट्रवाद की जड़ें हिंदुत्व में हैं. भोली-भाली जनता को डर, अंधविश्वास और लालच के सहारे धर्मांतरण के लिए मजबूर करना अत्यंत निंदनीय और गंभीर अपराध है. भाजपा ऐसे कृत्यों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस मामले में शामिल पूरे नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई की जाय. भाजपा ने स्पष्ट किया कि धर्मांतरण जैसी गतिविधियां समाज को बांटने और राष्ट्र को कमजोर करने का प्रयास हैं. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सनोज साहू, जिला मंत्री हिमांशु पटेल, अभिषेक सिंह, राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के रंजीत कुमार, मंटू नटराज, भोला सिंह सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
