कजरा पुलिस ने शराब तस्कर व एक एनबीडब्ल्यू वारंटी को किया गिरफ्तार

कजरा पुलिस ने शराब तस्कर व एक एनबीडब्ल्यू वारंटी को किया गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 11, 2025 9:39 PM

सूर्यगढ़ा. कजरा पुलिस ने राजघाट कोल कानीमोह से 30 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर को व लखना गांव से एक एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया है. दोनों को शनिवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने राजघाट कोल कानीमोह से 30 लीटर शराब के साथ घोघर घाटी निवासी अर्जुन कोड़ा के पुत्र राजू कोड़ा को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर को शुक्रवार की अपराह्न गिरफ्तार किया गया. पुलिस अवर निरीक्षक शंकर दयाल राव ने कजरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस ने लखना गांव से इसी गांव के रहने वाले स्व किशुन चौधरी के पुत्र एनबीडब्ल्यू वारंटी देवशरण चौधरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ वर्ष 2012 के एक मामले में न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. — सूर्यगढ़ा पुलिस ने चंदनपुरा गांव से वारंटी को किया गिरफ्तार सूर्यगढ़ा. एसआइ खुर्शीद आलम के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा पुलिस ने शनिवार की पूर्वाह्न साढ़े आठ बजे चंदनपुरा गांव में छापेमारी कर मनेश्वर सिंह उर्फ मनेश्वर साव के पुत्र इश्तिहार वारंटी बालेश्वर सिंह उर्फ बालेश्वर साव को गिरफ्तार किया है. उसे लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. अपर थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार ने बताया कि वर्ष 2005 के सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 254/05 मामले में न्यायालय द्वारा बालेश्वर सिंह के खिलाफ इश्तिहार वारंट जारी किया गया है. वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है