जीविका दीदियों ने संभाली कमान, मतदाताओं को मतदान के लिए कर रहीं जागरूक

जीविका दीदियों ने संभाली कमान, मतदाताओं को मतदान के लिए कर रहीं जागरूक

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 16, 2025 5:49 PM

कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में चला रही मतदाता जागरूकता अभियान लखीसराय. आगामी छह नवंबर 2025 को लखीसराय जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान की कमान पूरी तरह से संभाल ली है. मतदान की तारीख घोषित होते ही यह अभियान और अधिक तेज़ हो गया है. गौरतलब है कि 26 सितंबर को नगर भवन में आयोजित महिला रोजगार कार्यक्रम के दौरान पांच सौ से अधिक जीविका दीदियों ने मतदान करने और समाज को जागरूक करने की शपथ ली थी. तभी से वे लखीसराय जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं. जिले के सभी सात प्रखंडों और पंचायतों में जीविका से जुड़ी महिलाएं गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित कर रही हैं. इस अभियान के तहत जिले के कुल 580 ग्राम संगठनों द्वारा प्रतिदिन प्रभात फेरी, रंगोली निर्माण, हाथों पर मेहंदी से स्लोगन लिखना और जागरूकता रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन अभियानों में महिलाएं पहले मतदान-फिर जलपान, मतदान मेरा अधिकार व वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को प्रेरित कर रही हैं. हर कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण से होती है, जिसमें सौ से अधिक जीविका दीदियां भाग लेती हैं. संध्या समय में विभिन्न चौक-चौराहों पर संध्या चौपाल और कैडल मार्च का आयोजन भी किया जा रहा है. विशेष रूप से उन क्षेत्रों में अभियान पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है जहां पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहा था. वहां की जीविका दीदियां घर-घर जाकर पहले मतदाताओं से वोट न देने के कारणों को समझ रही हैं और फिर उन्हें इस बार मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं. जीविका स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी ये महिलाएं अपने समूह की बैठकों में भी मतदान को लेकर चर्चा कर रही हैं और अपने हाथों में मेहंदी से “वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है तथा मतदान मेरा अधिकार जैसे स्लोगन उकेर रही हैं. ताकि संदेश अधिक प्रभावशाली ढंग से समाज तक पहुंचे. लखीसराय की जीविका दीदियां यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि इस बार जिले का हर योग्य मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करे. उनका यह प्रयास न केवल लोकतंत्र को मजबूत कर रहा है, बल्कि सामाजिक जागरूकता का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी बन रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है