जीविका दीदियों ने मतदाताओं को किया जागरूक

जीविका दीदियों ने बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के निमित्त मानव शृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 25, 2025 10:22 PM

लखीसराय. जीविका दीदियों ने बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के निमित्त मानव शृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया. जिला के सभी प्रखंडों में संकुल स्तरीय संघ द्वारा सबसे पहले शत प्रतिशत मतदान के लिए विशेष बैठक आयोजित कर मतदान करने और कराने के लिए संकल्प लिया. संकल्प सभा के बाद कई तरह की गतिविधियां आयोजित की गयी. जीविका दीदियों ने सभी संकुल संघ और ग्राम संगठन के कार्यालय के सामने रंगोली बनायी फिर सड़क किनारे मानव शृंखला बनाकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपनी सहभागिता दिखायी. जीविका दीदियों ने वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है समेत कई स्लोगन और नारों के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया. सुबह में जीविका दीदियों ने मानव श्रृंखला बनाकर सामूहिक प्रयास के जरिये मतदाता जागरुकता अभियान में उत्साह और उमंग के साथ अपनी भागीदारी दिखायी. जिला के पिपरिया, चानन, बड़हिया, रामगढ़ चौक, लखीसराय सदर, हलसी एवं सूर्यगढा में भी जीविका से संबद्ध सामुदायिक संगठनों के माध्यम से जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी, जागरूकता रैली, मेंहदी एवं रंगोली कार्यक्रम विशेष बैठक और घर-घर जागरण अभियान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है