रिजर्वेशन टिकट में बिचौलिया के सहभागिता का पर्दाफाश

रिजर्वेशन टिकट में बिचौलिया के सहभागिता का पर्दाफाश

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 19, 2025 6:34 PM

लखीसराय रेलवे स्टेशन पर आरक्षित टिकट काउंटर से एक व्यक्ति गिरफ्तार

संवेदक के माध्यम से काम कर रहे युवक टिकट लेकर ऊंची कीमत में बेचता था

लखीसराय.

लखीसराय जंक्शन के रिजर्वेशन काउंटर पर बिचौलियों के काबिज रहने के मामले का शनिवार को पर्दाफाश हुआ है. आरपीएफ पुलिस ने पूछताछ काउंटर पर संवेदक के माध्यम से अनुबंध पर कार्यरत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के अनुसार ऑपरेशन उपलब्ध के तहत शनिवार को दिन के 10 बजे के आसपास इनके नेतृत्व में अधिकारी व जवानों द्वारा आरक्षित टिकट काउंटर पर गुप्त निगरानी रखी जा रही थी. इसी दौरान लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला, वार्ड संख्या 13 के निवासी स्व. संजय गुप्ता के पुत्र रोहित कुमार को आरक्षित टिकट काउंटर से संदिग्ध अवस्था में निकलते हुए देखा गया और जैसे ही उक्त व्यक्ति की नजर पुलिस पर पड़ी तो वह बचकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसको पकड़ लिया गया. उसके पास से तत्काल आरक्षित काउंटर टिकट जिसका पीएनआर संख्या 6925442413, गाड़ी संख्या-13136, किऊल जंक्शन से कोलकाता 20 अप्रैल का तथा दूसरा पीएनआर संख्या 645146063, ट्रेन संख्या 13288, 20 अप्रैल का ही लखीसराय से पुरुलिया जंक्शन तक के टिकट के साथ दो अदद आरक्षण मांग पत्र बरामद किया गया है. इसके अलावा एक अदद पुराना उपयोग किया हुआ मोबाइल तथा कुल 7570 रुपये नकद पाया गया. पकड़े गये उपरोक्त व्यक्ति से बरामद रेलवे का आरक्षित काउंटर टिकट के बाबत पूछने पर उसके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद सख्ती से पूछने पर अपना दोष स्वीकार करते हुए बताया कि वह लखीसराय स्टेशन स्थित पूछताक्ष केंद्र में प्राइवेट से अनुबंध पर कार्य कर रहा था तथा रेलवे टिकट काउंटर से आरक्षित टिकट कटवा कर जरूरतमंद यात्रियों को प्रति यात्री दो सौ से तीन सौ रुपये प्रति टिकट के निर्धारित मूल्य से अधिक लेकर बेच देता था. रेल अधिनियम की धारा 143 का अपराध बताते हुए इस संबंध में किऊल पोस्ट पर कांड संख्या 569/25, अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम पंजीकृत किया गया. छापेमारी दल में इंस्पेक्टर के अलावा, किऊल आरपीएफ पोस्ट के आरक्षी अमित कुमार, शिव शंकर कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है