चौथे दिन निर्दलीय उम्मीदवार विपिन कुमार ने कराया पहला नामांकन
चौथे दिन निर्दलीय उम्मीदवार विपिन कुमार ने कराया पहला नामांकन
अबतक 10 लोगों ने कटाया नाजिर रसीद
लखीसराय. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर विगत 10 अक्तूबर से ही जारी नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन प्रत्याशियों के नामांकन का खाता खुला. सोमवार को सूर्यगढ़ा विधानसभा से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन कराया. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवार विपिन कुमार ने अपना नामांकन दाखिल करवाया है. कजरा निवासी विपिन कुमार ने बताया कि 15 वर्षों तक उन्होंने यूएसए में नौकरी की. अब देश की सेवा का जज्बा लेकर आए हैं.नामांकन प्रक्रिया के चार दिन बीतने के बाद सिर्फ सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज की ओर से अमित सागर को अपना प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की गयी है. जबकि दोनों ही विधानसभा से एनडीए व महागठबंधन की ओर से अपने उम्मीदवार को फाइनल नहीं किया गया है. हालांकि लखीसराय विधानसभा से निवर्तमान उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का नाम तय माना जा रहा है. उनके द्वारा सोमवार को एनआर भी कटाया जा चुका है. उम्मीद की जा रही है मंगलवार की सुबह तक दोनों ही गठबंधन की ओर से अपने प्रत्याशियों की घोषणा के बाद नामांकन प्रक्रिया में तेजी आयेगी.
नामांकन के लिए लखीसराय व सूर्यगढ़ा विधानसभा से अब तक पांच-पांच उम्मीदवारों के द्वारा एनआर कटा लिया गया है. सोमवार को लखीसराय के निवर्तमान विधायक सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने एनआर कटाया है. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशी सह जिला परिषद सदस्य अमित सागर ने भी एनआर कटाया है. इसके साथ ही सोमवार को कुल छह उम्मीदवार के द्वारा एनआर कटाया गया है, जिसमें लखीसराय सभा के लिए विजय राय, अभिषेक कुमार व कालेश्वरी देवी ने एनआर कटाया है. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से एनआर काटने वालों नरेंद्र कुमार भी शामिल है. इस तरह सोमवार तक कुल 10 एनआर कटा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
