मां लक्ष्मी की प्रतिमा का भव्य विसर्जन, श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी विदाई

मां लक्ष्मी की प्रतिमा का भव्य विसर्जन, श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी विदाई

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 9, 2025 6:39 PM

चानन. प्रखंड के मननपुर बाजार में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा का गुरुवार को किऊल नदी में विधिवत रूप से विसर्जन किया गया. इससे पहले प्रतिमा को पूरे मननपुर बाजार में भव्य शोभायात्रा के रूप में घुमाया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालुओं ने माता की जयकारा लगाते हुए पूरे मार्ग में उत्साह के साथ भाग लिया व जगह-जगह पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो का जयघोष गूंजता रहा. शोभायात्रा के दौरान कई स्थानों पर महिला श्रद्धालुओं द्वारा मां लक्ष्मी की आरती भी उतारी गयी. प्रतिमा विसर्जन के समय श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गयी. भक्तों ने श्रद्धा व भक्ति भाव से माता को विदाई दी. विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए चानन थानाध्यक्ष रश्मिरथी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. पुलिस की निगरानी में किऊल नदी में प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्वक ढंग से किया गया. इस अवसर पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष जयनारायण यादव, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, मंत्री सूरज कुमार, महामंत्री गगन पासवान, बमबम यादव सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे. पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी से क्षेत्र की सुख-समृद्धि व शांति की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है