रोजगार दो या सत्ता छोड़ो कार्यक्रम के तहत कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

जिला कांग्रेस पार्टी के द्वारा बिहार के युवाओं के हक के लिए राज्यव्यापि आंदोलन के तहत रोजगार दो या सत्ता छोड़ो कार्यक्रम के तहत गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित धरनास्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 12, 2025 7:16 PM

समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर दिया एक दिवसीय धरना लखीसराय.जिला कांग्रेस पार्टी के द्वारा बिहार के युवाओं के हक के लिए राज्यव्यापि आंदोलन के तहत रोजगार दो या सत्ता छोड़ो कार्यक्रम के तहत गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित धरनास्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उचित यादव एवं मंच संचालन युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने किया. कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डबल ईंजन की सरकार पर जमकर हमला बोला. वक्ताओं ने बेरोजगारी, महंगाई, अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर सरकार पर जमकर प्रहार किया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने जिला नियोजन कार्यालय में सांकेतिक तालाबंदी भी किया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम में लखीसराय प्रभारी नरसिंह यादव, अमन राज, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील राम, चुनचुन सिंह, महेश सिंह, अनिल सिंह, पूर्व आईएएस अधिकारी गोरखनाथ, ज्ञान गौरव सिंह, अभय कुमार, महिला नेत्री डॉ कुमारी सोनी कुमारी, जयकिशोर यादव, युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक रॉय, चंदन कुमार, विपिन यादव, प्रमोद यादव, अभिलेख झा, प्रणव झा, जय कृष्ण कुमार, पवन कुमार, अजय सिंह, विनय किशन मेहता, राजकुमार पासवान, दयानंद पासवान, मनोज सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है