केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने पैतृक गांव बड़हिया में किया मतदान
मतदान के बाद बिहार की सभी सीटों पर जीत का किया दावा
बड़हिया. केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह सोमवार को अपने पैतृक गांव बड़हिया पहुंचे. जहां सबसे पहले उन्होंने प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदंबा मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने बूथ नंबर 34 मध्य विद्यालय बड़हिया पूर्वी भाग स्थित मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने एनडीए की जीत का दावा किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार में सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया. उन्होंने बेगूसराय व मुंगेर के साथ सभी सीट पर एनडीए की जीत की बात कही. वहीं जनता से मतदान की अपील करते हुए कहा कि उनका एक-एक वोट सरकार बनाने और गिराने में मुख्य भूमिका निभाता है, इसलिए सभी वोट जरूर करें. पूरे बिहार के लोग वोट जरूर डालें. यह लोकतंत्र का महापर्व है. लोग घर से निकल कर मताधिकार का प्रयोग करें. आपका एक-एक वोट बहुत जरूरी है. एक वोट से पीएम मोदी की सरकार बन जायेगी. मुंगेर, बेगूसराय सहित सभी 40 सीटों पर एनडीए जीत दर्ज कर अपनी सरकार बनायेगी. कुछ लोग भारत को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं, इसलिए सभी लोग एनडीए को जितायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
