सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 19, 2025 9:31 PM

निरीक्षण के दौरान की मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा लखीसराय. चुनाव आयोग के द्वारा जिला में तैनात सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ दास द्वारा बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 167-सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में उन्होंने थाना मेदनीचौकी, रसलपुर मल्टी चेक पोस्ट एवं अलग-अलग मतदान केंद्रों का भ्रमण कर निर्वाचन तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान श्री दास ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाय तथा मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे. उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों से बातचीत कर वाहनों की सघन जांच और अनावश्यक धन, शराब या अन्य प्रलोभनकारी वस्तुओं की रोकथाम को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पेयजल, रैंप, शौचालय, व्हीलचेयर, सुरक्षा व्यवस्था आदि की भी समीक्षा की और यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के दिन सहज एवं सुरक्षित वातावरण मिले. उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों से कहा कि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की लापरवाही या विलंब न हो और सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण रहें. सामान्य प्रेक्षक श्री दास ने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतंत्र का महापर्व है, अतः सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करें ताकि लखीसराय जिला में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं भयमुक्त मतदान संपन्न हो सके. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्यगढ़ा, सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बीएलओ व अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है