महापर्व छठ को लेकर गरीब नगर तालाब की करायी गयी साफ-सफाई

महापर्व छठ को लेकर गरीब नगर तालाब की करायी गयी सफाई

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 19, 2025 6:05 PM

मेदनीचौकी. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर परिषद सूर्यगढ़ा के वार्ड आठ, गरीब नगर गांव में अवस्थित तालाब की साफ-सफाई करायी गयी. नप चेयरमैन प्रतिनिधि सज्जन कुमार के निर्देश पर तालाब के किनारे जमा कचरा व पानी में आच्छादित जलीय घास आदि सफाई कर्मियों ने साफ किया. सफाई कर्मियों ने बताया कि घाट पर घास, खरपतवार को कुदाल से छीलकर सफाई की गयी. छठ व्रतियों के लिए समतलीकरण कर रास्ते को सुगम बनाया गया. साफ-सफाई में एकत्रित कचरा का ट्रेक्टर से दूसरे जगह डिस्पोजल करवाया जा रहा है. तालाब के पानी को साफ करने के लिए चुना का उपयोग किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है