बाइक व साइकिल की टक्कर में चार लोग घायल

बाइक व साइकिल की टक्कर में चार लोग घायल

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 13, 2025 9:26 PM

घायलों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल, एक की हालत गंभीर

लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन के समीप सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये, जिनमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार निस्ता अरमा निवासी वीरेंद्र बिंद अपनी 25 वर्षीय पत्नी रौशनी कुमारी व बेटा नितांशु कुमार के साथ बाइक से बख्तियारपुर अपनी बहन के घर भगिनी के जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस लाइन के पास अचानक एक साइकिल सवार बाइक के सामने आ गया. उसे बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर साइकिल से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार और साइकिल सवार सभी सड़क पर गिर पड़े. हादसे में साइकिल सवार सह कछियाना निवासी इमरान के पुत्र मो शाहजहां निवासी भी गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि वीरेंद्र बिंद की हालत चिंताजनक बताया है. चिकित्सक के अनुसार अन्य घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है