दालान में लगी आग, हजारों का नुकसान
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुई पंचायत के बसुआचक गांव निवासी सत्यनारायण महतो के घर से सटे दालान में सोमवार की रात अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दिया गया
चानन थाना क्षेत्र के भलुई पंचायत के बसुआचक गांव में सोमवार रात की घटना चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुई पंचायत के बसुआचक गांव निवासी सत्यनारायण महतो के घर से सटे दालान में सोमवार की रात अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दिया गया. जिससे उसमें रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. आग लगने की घटना कि जानकारी तब हुई जब किसी ने बाहर से आवाज देकर चिल्लाया कि आग लग गयी. जब तक ग्रामीण इकट्ठा होते तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस संबंध मे पीड़ित परिवार सत्यनारायण महतो ने बताया कि कोई जानबूझ कर आग लगा दी. इससे पहले भी अज्ञात लोग उनका एक मन के आस पास पपीता तोड़ कर ले चले गये. इस आग लगी की घटना में गेहूं, चना, चौकी, चारपाई सहित अन्य जल गया. सभी मिला कर 25 हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. हालांकि पीड़ित के द्वारा इस संबंध में स्थानीय थाना में किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
