नया टोला हत्याकांड मामले में प्राथमिकी
नया टोला हत्याकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज
मृतक की पत्नी के आवेदन पर तीन लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी सूर्यगढ़ा. विगत रविवार की सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने मेदनी चौकी थाना क्षेत्र में अमरपुर नया टोला गांव स्थित बगीचा में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दिये जाने की सूचना दी गयी. घटना को लेकर मंगलवार को मृतक खावा गांव के रहने वाले छट्ठू महतो की पत्नी अंजली देवी के द्वारा मेदनी चौकी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि दो अभियुक्त खावा गांव का व एक अभियुक्त अमरपुर, नया टोला गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व के विवाद के कारण हत्या की बात कही गयी है. रुपये लेनदेन को लेकर पूर्व में विवाद होने की बात कही गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस हत्याकांड के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन कर रही है. घटना के बाद एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया. जांच में पता चला कि शव मिलने के छह घंटे पूर्व मृतक की गला रेत कर हत्या हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस हत्या के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है. सोमवार की सुबह बगीचे में मिला था शव सोमवार की पूर्वाह्न आठ बजे अमरपुर नया टोला गांव के पास बगीचे में शव पड़ा था. जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गयी. मृतक की पहचान मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा गांव के रहने वाले स्व तनिक लाल महतो के पुत्र छट्ठू महतो के रूप में हुई. घटना मेदनीचौकी बाजार दुर्गा स्थान से घटनास्थल की दूरी लगभग 750 मीटर बतायी जा रही है. मृतक के गले में जख्म का निशान पाया गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गयी. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली. जांच के लिए एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अमरपुर नया टोला गांव में हाल में ही घर बनाया है. वह अक्सर यहां आता जाता रहता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
