खुटहा डीह में दो पक्षों में के बीच मारपीट

प्रखंड क्षेत्र के खुटहाडीह गांव में मंगलवार की देर शाम एक मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 7, 2026 6:20 PM

एक युवक गंभीर, पीएमसीएच रेफर, दोनों पक्षों से प्राथमिकी के लिए दिया गया आवेदन बड़हिया. प्रखंड क्षेत्र के खुटहाडीह गांव में मंगलवार की देर शाम एक मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी. बाइक से रास्ता नहीं देने और आंखों पर लाइट मारने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों ओर से कई लोग घायल हो गये. घटना के बाद घायलों का प्रारंभिक उपचार गांव में कराया गया, जिसके बाद सभी को बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल एक युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. पहले पक्ष की ओर से धर्मराज सिंह के पुत्र शुभम कुमार ने थाना में दिये गये लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि गांव के ही रामस्वारथ सिंह उर्फ अदौरी सिंह, उनके पुत्र लव कुमार, कुश कुमार, श्रवण कुमार सहित कुल पांच लोगों ने ईंट और डंडे से उन पर हमला किया. इस हमले में शुभम कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. चिकित्सकों ने उनकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से रामस्वारथ सिंह की पत्नी पिंकी देवी ने थाना में आवेदन देकर धर्मराज सिंह, बमबम सिंह, नवीन सिंह समेत छह लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस पक्ष से श्रवण कुमार के घायल होने की भी जानकारी सामने आयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि छानबीन के साथ-साथ संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है