दीपावली में पूजन के बाद लक्ष्मी व मां काली को दी गयी विदाई

जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में गुरुवार को मां लक्ष्मी व मां काली की प्रतिमा को विसर्जन शोभा यात्रा निकालकर विदाई देने के साथ ही नदी व तालाबों में विसर्जित किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 23, 2025 6:37 PM

जिले में जगह-जगह विसर्जन शोभायात्रा निकाल प्रतिमा को नदी व तालाब में किया गया विसर्जित लखीसराय. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में गुरुवार को मां लक्ष्मी व मां काली की प्रतिमा को विसर्जन शोभा यात्रा निकालकर विदाई देने के साथ ही नदी व तालाबों में विसर्जित किया गया. शहर के पंजाबी मुहल्ला, नगर परिषद, पचना रोड, काली पहाड़ी आदि जगहों पर दीपावली के मौके पर स्थापित की गयी मां लक्ष्मी व मां काली की प्रतिमा को गुरुवार को विसर्जन शोभा यात्रा निकाल कर विदाई देने के साथ ही नदी व पोखरों में विसर्जित कर दिया गया. इस दौरान जगह-जगह मां लक्ष्मी व मां काली की प्रतिमा की आरती उतारी गयी तथा नम आंखों से विदाई दी गयी. नम आंखों से श्रद्धालुओं ने दी मां काली की विदाई ढ़ाक-ढ़ोल की धुन पर दर्जनों युवाओ ने नाचते गाते, मां काली का जयकारा लगाकर दिया मां काली को अंतिम विदाई कजरा. कजरा रेलवे परिसर में स्थित मां काली मंदिर में स्थापित मां काली की प्रतिमा का गुरुवार को पीरीबाजार थाना क्षेत्र के खैरा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी पोखर में विसर्जित कर दिया गया. इस दौरान विसर्जन के लिए जाती प्रतिमा के साथ ढाक ढोल के साथ नाचते गाते चल रहे थे. इस दौरान मांग के दर्शन के लिए सड़क के दोनों किनारे कतारबद्ध होकर महिला, पुरुष व बच्चे खड़े होकर मां की प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी. काली पूजा समिति के अध्यक्ष सन्नी कुमार ने बताया कि मां काली की प्रतिमा को विसर्जन के लिए सुबह दस बजे कजरा बाजार, विक्रमपुर, बासुदेवपुर, श्रीघना, मदनपुर, माधोपुर, अरमा, सहमालपुर, महसोनी, खैरा आदि गांवों का भ्रमण कराते हुए पीरीबाजार थाना क्षेत्र के खैरा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी के तालाब में प्रतिमा को विसर्जित किया गया.उन्होंने बताया कि मां काली की प्रतिमा का विसर्जन खैरा तालाब में कराने के पीछे दैविक कारण है. इसलिए हर वर्ष मां काली की प्रतिमा का विसर्जन खैरा गांव स्थित ठाकुरवाड़ी के तालावमें किया जाता रहा है. विसर्जन कार्यक्रम में सदस्य सत्यम कुमार उर्फ राजा, लक्ष्मण कुमार उर्फ गोलू, गुलशन कुमार उर्फ गुल, संजीव कुमार सौर्या के अलावा दर्जनों सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे. ———————————————– श्रद्धा और आस्था के बीच मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न फोटो संख्या-12-बड़हिया में विसर्जन के लिए जाती मां काली की प्रतिमा प्रतिनिधि, बड़हिया. नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की देर रात श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. पूजा-अर्चना और आरती के पश्चात नगर के विभिन्न स्थानों हाहा बंगला स्थित श्री मां बड़ी काली मंदिर, मिसिर टोला में स्थापित मां काली तथा छोटी दुर्गा मंदिर परिसर में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं का गंगातट पर विधिवत विसर्जन किया गया. विसर्जन जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जो ढ़ोल-नगाड़ों और मां के जयकारों से पूरे नगर को गुंजायमान कर रहे थे. प्रतिमाओं के अंतिम दर्शन के लिए सड़क के दोनों ओर श्रद्धालु कतारबद्ध होकर खड़े थे और नम आंखों से मां को विदाई दे रहे थे. महिलाओं ने मां की प्रतिमाओं की आरती उतारकर मंगल कामना की. गंगातट पर पूरे विधि-विधान के साथ मां काली की आरती और पूजा-अर्चना के उपरांत प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. विसर्जन यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है