व्यय प्रेक्षक ने जिला संयुक्त नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण
व्यय प्रेक्षक ने जिला संयुक्त नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण
लखीसराय. बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के सुचारू संचालन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व्यय प्रेक्षक आस्थानंद पाठक द्वारा शनिवार को जिला संयुक्त नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने नियंत्रण कक्ष में संचालित विभिन्न इकाइयों की कार्यप्रणाली का गहन अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया. नियंत्रण कक्ष में संचालित हेल्पलाइन नंबर 1950 की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए श्री पाठक ने मतदाताओं एवं आमजन की शिकायतों के त्वरित निवारण पर बल दिया. कहा कि यह हेल्पलाइन निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता का महत्वपूर्ण माध्यम है, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. इसी क्रम में सी-विजिल ऐप की कार्यक्षमता की समीक्षा की गयी. यह ऐप नागरिकों को निर्वाचन संबंधी अनियमितताओं की सूचना फोटो/वीडियो के साथ अपलोड करने की सुविधा प्रदान करता है, प्रेक्षक ने ऐप के प्रभावी उपयोग एवं तकनीकी अपडेट पर जोर देते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त, मीडिया सेल की गतिविधियों का भी निरीक्षण किया गया. मीडिया सेल निर्वाचन संबंधी सूचनाओं के प्रसारण, फेक न्यूज पर निगरानी व प्रचार-प्रसार की निगरानी करता है. पाठक ने मीडिया सेल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतत मॉनिटरिंग करने व निर्वाचन आचार संहिता के उल्लंघन की सूचनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया देने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में व्यय निगरानी अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे धनबल का दुरुपयोग रोका जा सके. प्रेक्षक ने नियंत्रण कक्ष की टीम को सजग व सक्रिय रहने की सलाह दी. कहा कि बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण बनाने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, अपर समाहर्ता नीरज कुमार, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग रवि कुमार, नोडल पदाधिकारी लेखा व्यय अनुश्रवण कोषांग एवं नोडल पदाधिकारी व्यय कोषांग, वरीय उप समाहर्ता प्राची कुमारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
