स्कूलों व कालेजों में करें वोटर लिटरेसी क्लब का गठन : डीएम
स्कूलों व कालेजों में करें वोटर लिटरेसी क्लब का गठन : डीएम
लखीसराय. आमामी विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र मतदाता जागरूकता को लेकर स्वयं भी पहल कर रहे हैं. बुधवार को भी डीएम ने कई बैठकें की. बुधवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के अंतर्गत विद्यालयों व महाविद्यालयों के नामित कैंपस एंबेसडर की बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता अभियान को गति देना व युवा मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ना था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित कैंपस एंबेसडरों से मतदाता जागरूकता के लिए सुझाव आमंत्रित किये गये. एंबेसडरों ने सुझाव दिया कि स्कूलों में विशेष रूप से कक्षा नौवीं व 10वीं के छात्रों की 5 से 10 सदस्यीय टीम बनाकर 5 से 10 मिनट के नुक्कड़ नाटक या छोटे नाटकीय प्रदर्शन के माध्यम से युवा व नये मतदाताओं में जागरूकता फैलायी जा सकती है. इसकी सराहना करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इसे प्रभावी और रचनात्मक पहल बताया. डीएम ने कैंपस एंबेसडरों को निर्देश दिया कि वे प्राथमिकता के आधार पर उन युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करें, जिन्होंने एक अक्तूबर 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है. साथ ही, उन्होंने प्रत्येक विद्यालय व महाविद्यालय में वोटर लिटरेसी क्लब के गठन पर जोर दिया. इन क्लबों के माध्यम से युवाओं को मतदाता पंजीकरण, मतदान की प्रक्रिया और 18 वर्ष की आयु में मतदाता बनने के महत्व के बारे में जागरूक किया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कैंपस एंबेसडरों को अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता के लिए बैनर और पोस्टर लगाने का निर्देश दिया. साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक सप्ताह एक घंटे की बैठक आयोजित की जाय, जिसमें वोटर लिटरेसी क्लब के सदस्य मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों की योजना बनायें व लागू करायें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कैंपस एंबेसडरों से कहा कि वे इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं. ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण व मतदान सुनिश्चित हो सके. बैठक में डीइओ यदुवंश राम, पुलिस उपाध्यक्ष साइबर अजीत प्रताप सिंह चौहान, स्वीप कोषांग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
