मानो गांव की बेटी डॉ प्राची प्रज्ञा ने बढ़ाया लखीसराय जिले का मान

मानो गांव की बेटी डॉ प्राची प्रज्ञा ने बढ़ाया लखीसराय जिले का मान

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 16, 2025 6:40 PM

आइजीआइएमएस से डेंटिस्ट्री विभाग की पहली पीएचडी की पहली डिग्री पाने वाली

लखीसराय. सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत छोटे से गांव मानो की बेटी डॉ प्राची प्रज्ञा ने अपनी असाधारण उपलब्धि से लखीसराय जिले का मान बढ़ाया है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के हाथों इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) के द्वारा डेंटिस्ट्री में पहली पीएचडी की पहली डिग्री हासिल करने का मुकाम डॉक प्राची प्रज्ञा ने हासिल की है. ऑर्थोडेंटिक्स में एमडीएस की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने ज्ञान की अपनी भूख को शांत नहीं होने दिया व आइजीआइएमएस से पीएचडी जैसी प्रतिष्ठित उपाधि प्राप्त की. डॉ प्राची प्रज्ञा ने यह साबित कर दिया है कि लगन, मेहनत और समर्पण से छोटे से गांव की बेटी भी देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान में सर्वोच्च शैक्षणिक उपाधि प्राप्त कर सकती है. यह डिग्री आइजीआइएमएस के डेंटिस्ट्री विभाग के लिए भी एक मील का पत्थर है. वरिष्ठ पत्रकार रामाकांत प्रसाद चंदन की पुत्री डॉ प्राची प्रज्ञा ने विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उनकी यह सफलता विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र की उन छात्राओं को हौसला देती है, जो बड़े सपने देखने से डरती हैं. डॉ प्राची की उपलब्धि यह संदेश देती है कि शिक्षा के मार्ग पर भौगोलिक या सामाजिक पृष्ठभूमि कोई बाधा नहीं होती, बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति ही सफलता की कुंजी है. उनके पति डॉ शिव किशोर का भी चिकित्सा के क्षेत्र में समर्पण प्रेरणादायक है, जो स्वयं जनरल सर्जन हैं. जनरल ऑन्कोलॉजी सर्जरी में एमसीएच कर रहे हैं. डॉ प्राची प्रज्ञा की यह सफलता लखीसराय जिले के प्रत्येक माता-पिता व बच्चों के लिए एक गौरव का क्षण है. उनकी कहानी यह दर्शाती है कि अगर गांवों की बेटियां ठान लें, तो वे शिक्षा और करियर के सर्वोच्च शिखर को छू सकती हैं. अपने परिवार, गांव व जिले का नाम रोशन कर सकती हैं. डॉ प्राची ने मानो गांव को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलायी है. यह सिद्ध किया है कि प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती. उनकी यात्रा हर उस विद्यार्थी के लिए एक उज्जवल उदाहरण है, जो अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में प्रयासरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है