क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर डीएम-एसपी ने शहर में किया फ्लैग मार्च

क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर डीएम-एसपी ने शहर में किया फ्लैग मार्च

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 13, 2025 6:36 PM

जिलेवासियों से भयमुक्त होकर मतदान करने की डीएम ने की अपील

लखीसराय. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है. लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार की अपराह्न डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में कई पदाधिकारी व सुरक्षा बल के साथ पुलिस लाइन जमुई मोड़ से विद्यापीठ चौक तक पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान डीएम ने नागरिकों से निर्भीक होकर मतदान करने अपील करते दिखे. सड़क किनारे बने पैदल फुटपाथ को अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों को समझाते हुए अतिक्रमण हटाने की बात कही. विदित हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिले के दो विधानसभा सूर्यगढ़ा व लखीसराय में चुनाव होना है. फ्लैग मार्च में एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी, कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित दर्जनों सुरक्षा बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है