इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माणाधीन छात्रावास का डीएम ने निरीक्षण
इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माणाधीन छात्रावास का डीएम ने निरीक्षण
फोटो संख्या-14-शिवसोना स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बन रहे छात्रावास की जांच करते डीएम प्रतिनिधि, हलसी. प्रखंड मुख्यालय के शिवसोना स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को पहुंच डीएम ने 16 करोड़ की लागत से बन रहे 520 बेड का आवासीय छात्रावास निर्माण का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने आवासीय छात्रावास निर्माण को लेकर बताया कि मौजा शिवसोना में खाता संख्या तीन खसरा संख्या 594 रकवा पांच एकड़ पांच डिसमिल में निर्माण कराया जायेगा. जिसको लेकर औचक निरीक्षण करने को लेकर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ कॉलेज प्राचार्य विमलेश कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, अंचलाधिकारी सुश्री अंजलि, राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार एवं अंचल अमीन प्रणव कुमार भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
