नगर के वार्ड 20 में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए बड़हिया नगर परिषद द्वारा जरूरतमंदों के लिए राहत कार्य लगातार जारी है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 7, 2026 6:47 PM

-ठंड से बचाव को लेकर नगर परिषद ने की पहल बड़हिया. कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए बड़हिया नगर परिषद द्वारा जरूरतमंदों के लिए राहत कार्य लगातार जारी है. इसी क्रम में बुधवार को नगर के वार्ड संख्या 20 में एक सौ जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम में वार्ड पार्षद पूजा देवी एवं नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया. इस अवसर पर नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने कहा कि ठंड के मौसम में बेसहारा, वृद्ध और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में नगर परिषद का यह प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद ठंड से बचाव के अभाव में परेशान न हो. नगर के सभी 26 वार्डों के पार्षदों को सौ-सौ कंबल उपलब्ध कराये गये हैं, ताकि अपने-अपने वार्ड में शीघ्र और सुचारू रूप से वितरण सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने आगे कहा कि मौसम विभाग द्वारा लगातार ठंड और शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की जा रही है. वहीं वार्ड पार्षद पूजा देवी ने कहा कि नगर परिषद की जिम्मेदारी केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भूमिका निभाना भी उतना ही आवश्यक है. उन्होंने बताया कि कंबल मिलने से वृद्धजनों और जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत, संतोष और खुशी साफ झलक रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है