दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग वितरण दो जनवरी
जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं पुनर्वास की दिशा में एक सराहनीय पहल की जा रही है
जिला प्रशासन के द्वारा आगामी दो जनवरी को खेल भवन में आयोजित किया जायेगा शिविर
डीएम ने की जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों से इसका लाभ उठाने की अपील
लखीसराय. जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं पुनर्वास की दिशा में एक सराहनीय पहल की जा रही है. डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश एवं मार्गदर्शन में आगामी दो जनवरी को एक विशेष कृत्रिम अंग (हाथ-पैर) मापन एवं वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान के खेल भवन में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित किया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के ऐसे गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना है, जिनके हाथ या पैर किसी दुर्घटना, बीमारी या जन्मजात कारणों से नहीं हैं अथवा कार्य करने में अक्षम हैं. शिविर के दौरान योग्य दिव्यांग व्यक्तियों के कृत्रिम हाथ एवं कृत्रिम पैर लगाये जायेंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और सामान्य जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़ सकें. शिविर में विशेषज्ञ तकनीकी टीम द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के हाथ एवं पैर का सटीक माप लिया जायेगा, जिसके आधार पर उनके लिए उपयुक्त कृत्रिम अंग तैयार किये जायेंगे. डीएम ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं और उनका सशक्तिकरण प्रशासन की प्राथमिकता है. जिला प्रशासन ने आमजन, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं मीडिया से अनुरोध किया है कि इस सूचना को अधिक से अधिक प्रसारित करें, ताकि कोई भी पात्र दिव्यांग व्यक्ति इस लाभकारी शिविर से वंचित न रह जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
