दिव्यांगों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली ट्राई साइकिल रैली
दिव्यांगों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली ट्राई साइकिल रैली
जन जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है का दिया नारा लखीसराय. विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग मतदाताओं के द्वारा मतदाता जागरूकता ट्राई साइकिल रैली निकाली गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सुमित कुमार व स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय ने संयुक्त रूप में हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. ‘साइकिल चलाओ मतदान बढ़ाओ’, ‘जन जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है’, ‘पहले मतदान फिर जलपान’ जैसे कई नारे लगाते हुए रैली निकाली गयी. रैली रवाना करने से पहले जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने उपस्थित सभी दिव्यांग मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करना है. अपने घर परिवार व आस पड़ोस के सभी लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने का अपील करना है. साथ ही सामूहिक रूप से मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाया गया. डीडीसी सुमित कुमार ने बारीकी तरीके से मतदाता शपथ व नारे के महत्व के बारे में जानकारी दी. नोडल पदाधिकारी वंदना पांडेय ने कहा कि मतदान अपना अधिकार है, इसलिए जरूर मतदान करें. यदि कोई विकल्प पसंद नहीं हो तो नोटा बटन को दबायें, लेकिन मतदान जरूर करें. मौके पर स्वीप कोषांग के सहायक पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रूबी सिंह, कुमारी मुक्ता, श्वेतांजली कुमारी व स्वीप के कर्मी व हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, जिला परियोजना सहायक सौरव कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, नवीन कुमार, लिपिक अमित कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर शिव कुमार, सुनील कुमार, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, लेखा सहायक सुमित कुमार सहित दर्जनों दिव्यांग मतदाता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
