लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने किया नामांकन
दिव्यांगों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली ट्राई साइकिल रैली
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता रहे मौजूदलखीसराय विधानसभा से नामांकन करने वाले पहले प्रत्याशी रहे विजय सिन्हा
लखीसराय. आसन्न विधानसभा चुनाव 2025 के तहत लखीसराय विधानसभा क्षेत्र (168) से डिप्टी सीएम सह निवर्तमान विधायक विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र अनुमंडल कार्यालय में दाखिल किया. वे इस बार लखीसराय सीट से नामांकन करने वाले पहले प्रत्याशी बने. नामांकन के दौरान विजय कुमार सिन्हा के साथ कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व सूर्यगढ़ा के निवर्तमान विधायक प्रह्लाद यादव भी अनुमंडल कार्यालय में उनके साथ रहे.नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा नेताओं ने खुली जीप में सवार होकर रोड शो किया, जिसमें दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा हाथ जोड़े जनता का अभिवादन करने के साथ ही लोगों के अभिवादन को भी स्वीकार कर रहे थे. इस दौरान हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता शामिल हुए. रोड शो के दौरान कार्यकर्ता लगातार भाजपा व एनडीए नेताओं का जयघोष कर रहे थे.लखीसराय में दिल्ली की सीएम बोलीं- मैं सुरक्षित हूं, मैं बिहार में हूं
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के नामांकन के बाद केआरके मैदान में एनडीए नेताओं की जनसभा में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का अंदाज व बयान चर्चा में है. जब वे लोगों को संबोधित करने के लिए माइक के पास आयी, तो चारों ओर से सुरक्षा कर्मी उन्हें घेरे हुए थे. इससे वह असहज हो गयीं. आगे खड़े लोगों को वह दिख नहीं रही थी. यह देख कर उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को साइड करते हुए कहा कि मैं सुरक्षित हूं, मैं बिहार में हूं और सुरक्षित हूं. आपलोग साइड हो जायें. इतना सुनते ही भीड़ ने ताली बजायी और उनका हौसला अफजाई किया. उन्होंने संबोधन के दौरान प्रसिद्ध अशोक धाम व छठ मैया का जयकारा भी लगाया.आज महागठबंधन के पास नेता ही नहीं है : गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जीविका दीदियों व किसानों को स्थानीय बोली में संबोधित किया. कहा कि आज यदि लालू यादव की सरकार रहतो हल तो राशि लेवे में जूता चप्पल घिस जैतो हो हल. उन्होंने कहा कि आज महागठबंधन के पास नेता ही नहीं है. अभी तक नेता ही नहीं चुना गया है, जिस गठबंधन में नेता ही नहीं चुना जाय, नीयत ही नहीं साफ हो व न नीति हो. इस सब कहैलके की सब घर में नौकरी दे देंगे, पैसा कहां से लायेंगे. यह कहते हैं कि वे गरीब के नेता हैं, कहा कि नीतीश सरकार से पहले गरीब के बेटी बिना ड्रेस के स्कूल जा हलै. नीतीश सरकार ने सभी बेटी को ड्रेस, साइकिल भी दिया गया. मैट्रिक पास करने वाली बेटी को 10 हजार, इंटर पास करने वाली बेटी को 25 हजार रुपये दिया. उन्होंने कहा कि जब अब इ लोग वोट मांगे ल अइते तो थापे थापे मारियो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार महिलाओं को 10 हजार रुपये रोजगार करने के लिए दिया गया है. आगे दो लाख रुपये भी रोजगार के लिए दिया जायेगा. जिन महिलाओं को नहीं मिला है उन्हें चुनाव के बाद दिया जायेगा. उन्होंने शौचालय बनने व गैस चूल्हा मिलने को भी सरकार की उपलब्धि बताया.50 साल के राजनीतिक करियर में मोदी जैसा प्रधामंत्री नहीं देखा : जीतन राम मांझी
पूर्व सीएम सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि 50 साल के राजनीतिक करियर में नरेंद्र मोदी जैसा पीएम नहीं देखा है. जो कहते वह करते है. नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी नियोजन देने की बात कही तो लोगों को हंसी आती थी, लेकिन यह हंसी की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि वे भारत सरकार के लघु,सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री हैं, उनके विभाग में कुल सात करोड़ यूनिट उद्योग है. अगर एक यूनिट में चार लोगों का नियोजन होता है तो इस तरह 28 करोड़ व्यक्ति का नियोजन हो गया. उन्होंने कहा कि 2014 में हमारी देश की अर्थव्यवस्था 12 वें एवं 13 वें स्थान पर थी, अब मेरा देश जापान जैसे देशों को पछाड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच चुका है. 2030 तक देश की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर आ जायेगा.उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन के नीतीश सरकार के द्वारा 125 यूनिट तक बिजली फ्री कर दिया है. अगले पांच सालों में बिजली कनेक्शन के साथ सोलर कनेक्शन भी दिया जायेगा. सभी के घर के छत पर सोलर होगा तब बिजली बिल का कोई झंझट नहीं रहेगा. पेंशन बढ़ाने की बात कही. बताया कि वर्तमान में एक करोड़ 12 लाख परिवार के सदस्यों को पेंशन का लाभ मिल रहा है. पूर्व सीएम सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री प्रेम कुमार आदि ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी, सूर्यगढ़ा से जदयू प्रत्याशी सह जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
