धनतेरस आज, बाजार में बढ़ी चहलकदमी

दीपावली से दो दिन पूर्व धनतेरस शनिवार को मनाया जायेगा. इसके लिए लोग घरों को साफ सफाई कर रंग रोगन कर तैयार किया है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 17, 2025 10:06 PM

लखीसराय. दीपावली से दो दिन पूर्व धनतेरस शनिवार को मनाया जायेगा. इसके लिए लोग घरों को साफ सफाई कर रंग रोगन कर तैयार किया है. धनतेरस के दिन कई लोग अपने घर लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना करते हैं. वहीं बाजार के दुकानों में भी पूजा अर्चना करते है. शनिवार की शाम से पूजा अर्चना करना शुरू कर देते है. धनतेरस को लेकर सोना चांदी, बर्तन, झाड़ू, पूजन सामग्री की खरीदारी करते हैं.

छठ तक बाजार में खरीदारों रहेगी भीड़

बाजार में धनतेरस एवं दीपावली को लेकर पुरानी बाजार के विद्यापीठ चौक एवं महावीर स्थान के साथ-साथ नयी बाजार के केआरके स्कूल, पचना रोड में बर्तन, मां लक्ष्मी, गणेश एवं पटाखे की दुकान सजने लगी है. पूजन सामग्री, मिठाईयां एवं दीप भी बाजार में काफी संख्या में सजाकर लगाया गया है. सोना चांदी की दुकानदार अपने ग्राहकों से हालचाल पूछने में लगे हैं. शहर के विद्यापीठ चौक बड़हिया रोड, थाना चौक, बाजार समिति के समीप इलेक्ट्रॉनिक की दुकान व बाइक के शोरूम के आगे एक कतार से बाइक लगा दी गयी है. लोग शुक्रवार से ही बाइक की खरीदारी शुरू कर दी है. जबकि अधिकांश लोग बाइक बुक करा चुके है. जो धनतेरस शनिवार के दिन खरीदारी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है