डीआरएम से अंडरपास में लाइट की व्यवस्था करवाने की मांग
जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच अभयपुर रेलवे स्टेशन व घोघी बरियारपुर रेलवे स्टेशन के बीच बना 10 वर्ष पुराना रेलवे अंडरपास ठंड के मौसम में लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है
अंडरपास में बिजली की व्यवस्था नहीं रहने से शाम ढलते ही छा जाता है अंधेरा
अंधेरा होने की वजह से लोग अंडरपास की जगह पटरी पार कर करते हैं आवागमन
पीरीबाजार. जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच अभयपुर रेलवे स्टेशन व घोघी बरियारपुर रेलवे स्टेशन के बीच बना 10 वर्ष पुराना रेलवे अंडरपास ठंड के मौसम में लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है. अंडरपास में लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अंधेरा का आलम इस कदर है कि वाहन चालकों से लेकर पैदल यात्रियों तक सभी को रोजाना भारी खतरे का सामना करना पड़ता है. लोगों ने लाइट की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है शाम के छह बजे से ही अंडरपास में इतना अंधेरा रहता है कि 10 कदम आगे तक दिखाई नहीं देता. पैदल चलने वाले लोग मजबूरन जान जोखिम में डालकर रेल पटरी पार कर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं. प्रतिदिन इस रास्ते से सैकड़ों छात्र छात्राएं पीरीबाजार पढ़ने आती है एवं देर शाम अपने घर की ओर लौटती हैं. इस दौरान रेल पटरी पार कर ही जाना पड़ता है, क्योंकि अंडरपास में पूरा अंधेरा छाया रहता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक से उक्त अंडरपास में लाइट की समुचित व्यवस्था कराने की मांग करेंगे.
————————————————————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
