बिहार में फर्जी दस्तावेज और मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
Bihar News: लखीसराय साइबर थाना ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. दो आरोपियों सौरभ और रोहित को गिरफ्तार कर लैपटॉप, प्रिंटर, फिंगर व आइरिस स्कैनर सहित 210 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 12 फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र और 15 मार्कशीट बरामद किए गए.
Bihar News: बिहार में लखीसराय साइबर थाना की टीम ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान उनके कब्जे से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल, फिंगर स्कैनर, आइरिस स्कैनर सहित 210 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 12 फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र और 15 फर्जी मार्कशीट बरामद हुए.
गिरोह का मुख्य खेल जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड में हेराफेरी
प्रेस वार्ता में लखीसराय के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गिरोह झारखंड के गोड्डा सदर अस्पताल से प्राप्त जन्म प्रमाण पत्र को एडिट कर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाता था. इसके आधार पर आधार कार्ड में जन्म तिथि घटाने-बढ़ाने का काम किया जाता था. इसके अलावा, बिहार सरकार के आवासीय प्रमाण पत्र और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दसवीं व बारहवीं की मार्कशीट में भी नाम और विवरण बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते थे.
गिरफ्तारी और टीम की भूमिका
पहली गिरफ्तारी हलसी थाना क्षेत्र के ककरौरी गांव निवासी सौरभ कुमार की हुई. पूछताछ के बाद उसके साथी, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकरपुरा निवासी रोहित कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. छापेमारी दल में साइबर पुलिस उपाधीक्षक अजीत प्रताप सिंह चौहान, पुलिस निरीक्षक विकास कुमार सिंह, अवर निरीक्षक संजीव कुमार, सिपाही नीरज कुमार और चालक सिपाही विवेक कुमार शामिल थे.
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि फर्जी दस्तावेज तैयार करने और उनका उपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोगों से अपील की गई कि ऐसे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर थाना को दें.
Also Read: मात्र 5 रुपए के दुकानदार बना हैवान, वैशाली में दो ग्राहकों पर कैंची और छुरी से किया हमला
