भाकपा दोनों विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन के पक्ष चलायेगा चुनावी अभियान

भाकपा दोनों विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन के पक्ष चलायेगा चुनावी अभियान

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 16, 2025 5:40 PM

लखीसराय. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की जिला परिषद की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को लखीसराय स्थित पार्टी जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता कामरेड अरुण कुमार सिंह ने की, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य प्रभारी कामरेड जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव केवल बिहार नहीं, बल्कि पूरे देश के भविष्य के लिए निर्णायक साबित होगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब नीतीश सरकार की नीतियों से तंग आ चुकी है व राज्य में बदलाव की लहर साफ दिखाई दे रही है. उन्होंने जोर देकर कहा. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भाकपा अपने स्तर से महागठबंधन के पक्ष में व्यापक चुनावी अभियान चलाएगी. भाकपा जिला सचिव हर्षित यादव ने बताया कि चुनावी तैयारियों को धार देने के उद्देश्य से आगामी 22 अक्टूबर को सूर्यगढ़ा व 23 अक्तूबर को लखीसराय जिला कार्यालय में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की आम बैठक आयोजित की जायेगी. इन बैठकों में राज्य प्रभारी जितेंद्र कुमार भी भाग लेंगे व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक में रामशंकर गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, द्वारिका प्रसाद बिंद, चंदर महतो, श्रीराम भगत, जनार्दन प्रसाद सिंह, कृष्णनंदन सिंह, नरेश यादव, कैलाश सिंह, ज्ञानचंद राय, प्रमोद यादव सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है