पांचवें दिन उम्मीदवारों ने नहीं कराया नामांकन

पांचवें दिन उम्मीदवारों ने नहीं कराया नामांकन

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 14, 2025 9:11 PM

लखीसराय. विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मंगलवार के पांचवें दिन एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं कराया. अबतक एक निर्दलीय प्रत्याशी विपिन कुमार ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कराया है. बुधवार से नामांकन प्रक्रिया में तेजी से आयेगी. मंगलवार को नामांकन दाखिला को लेकर एसडीओ कार्यालय में एक भी प्रत्याशी नहीं पहुंचे. दूसरी ओर मंगलवार को दोनों विधानसभा से कुल पांच एनआर कटाया गया है. एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि लखीसराय विधानसभा से कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कुमारी सोनी, विजय कुमार जगनानी के द्वारा एनआर कटाया गया. सूर्यगढ़ा विधानसभा से जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, लोजपा (आर) के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने वाले रविशंकर प्रसाद सिंह ने एनआर कटाया है. इन सभी के द्वारा नामांकन की तिथि तय नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है