झुलसा रोग से धान की फसल प्रभावित, किसान चिंतित
झुलसा रोग से धान की फसल प्रभावित, किसान चिंतित
मेदनीचौकी. पूर्वी सलेमपुर, गोपालपुर मौजा के कई रकबों में रोपाई किये के धान में झुलसा रोग लगने से किसान परेशान हो रहे हैं. किसान कुशेश्वर शर्मा, विनोद पासवान, अजय शर्मा, मुकेश यादव के साथ दर्जनों किसानों ने बताया कि इन मौजे के रकवों में विभिन्न प्रजाति के धान की रोपनी की गयी है. पायनियर धान की दो-तीन किस्मों की फसल में रोग का प्रभाव कम है, लेकिन कुछ प्रजाति ऐसी है, जिसमें झुलसा रोग का असर काफी गंभीर है. अब फूटने के कगार पर धान की फसल है. ऐसे में झुलसा रोग फसल को काफी प्रभावित कर दिया है. किसान रोग से बचाव के लिए छिड़काव करते देखे गये हैं. इसके बावजूद भी धान फसल का रुख अच्छा नहीं दिख रहा है. मोटी पूंजी लगा कर किसान धान का संरक्षण किया. जब फूटने का समय आया तो झुलसा रोग से ग्रसित हो गया. ऐसे किसान जिसके फसल रोग ग्रसित हो गया है, उनका फसल उत्पादन से उम्मीद टूट गयी है. वैसे किसान काफी परेशान हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
