पिपरिया प्रखंड में बीडीओं ने किया कंबल वितरण

कंबल का वितरण सोमवार को बीडीओ रितु रंजन कुमार द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 29, 2025 6:09 PM

सूर्यगढ़ा. कंबल का वितरण सोमवार को बीडीओ रितु रंजन कुमार द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच किया गया. पिपरिया प्रखंड में डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देशानुसार जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से यह वितरम किया गया. उपलब्ध कराये गये भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन की यह पहल राहतकारी सिद्ध हो रही है. सोमवार को बीडीओ द्वारा सैदपुरा, वलीपुर एवं रामचंद्रपुर पंचायत में पात्र लाभुकों को कंबल उपलब्ध कराये गये. प्रशासन का यह प्रयास राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बीडीओ ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा पिपरिया प्रखंड में 40 कंबल उपलब्ध कराया गया है. इस प्रखंड में पांच पंचायत हैं. प्रत्येक पंचायत में आठ कंबल का वितरण होना है. सोमवार को सैदपुरा पंचायत के पवई एवं बेलथुआ गांव के अलावा वलीपुर एवं रामचंद्रपुर पंचायत में कंबल का वितरण हुआ. बीडीओ ने बताया कि मोहनपुर एवं पिपरिया पंचायत में कंबल का वितरण पहले ही हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है