स्तन कैंसर से सुरक्षा के लिए किया जागरूक

स्तन कैंसर से सुरक्षा के लिए किया जागरूक

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 14, 2025 9:09 PM

लखीसराय. सदर अस्पताल में मंगलवार को एनसीडीओ प्रभारी डॉ अश्वनी कुमार के अध्यक्षता में स्तन कैंसर विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रभारी सीएस डॉ एके भारती, डीएस डॉ राकेश कुमार, डॉ अश्वनी कुमार एवं कैंसर स्कैनिंग प्रभारी डॉ अश्वनी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान विभिन्न स्वास्थ्य शिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण के लिए सदर अस्पताल आने वाले प्रशिक्षु जीएनएम, एएनएम एवं पारामेडिकल छात्राओं के सहयोग से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्तन कैंसर की पहचान, इलाज व बचाव के बारे में अन्य स्वास्थ्य कर्मी को जागरूक किया गया. एनसीडीओ प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 29 सितंबर से 31 अक्तूबर तक हृदय रोग दिवस के तहत लोगों को विभिन्न रोगों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है. जिसमें विशेष रूप से असाध्याय व संक्रमित बीमारी के कारण, बचाव, इलाज एवं पीड़ित को सरकार से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी जाती है. उन्होंने बताया कि अधिकांश महिला जानकारी के अभाव में स्तन कैंसर की पहचान कैंसर के शुरुआती दौर में नहीं कर पाती है. जिसके कारण आगे चलकर उन्हें परेशानी होती है. समय रहते अगर शुरुआती दौर में स्तन कैंसर की पहचान हो जाती है तो इलाज शत-प्रतिशत संभव होता है. स्तन में होने वाले गांठ व किसी भी बदलाव का लक्षण महसूस होने पर तत्काल जांच करानी चाहिए. सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र पर शुरुआती लक्षण की जांच की सुविधा उपलब्ध है. सदर अस्पताल में संदिग्ध की जांच व कैंसर की पुष्टि के लिए बायोप्सी की भी सुविधा उपलब्ध है. कैंसर पीड़ित मरीज का इलाज सदर अस्पताल के सहयोग से टाटा संस्थान द्वारा संचालित निजी अस्पताल में निशुल्क कराया जाता है. मौके पर पवन कुमार, मधु कुमार, रवि कुमार, दीपक कुमार, रवीश कुमार, नीरज कुमार एवं राजन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है