एएनएम से छेड़खानी का प्रयास व छिनतई, आरोपित गिरफ्तार
एएनएम से छेड़खानी का प्रयास व छिनतई, आरोपित गिरफ्तार
सूचना के बाद आरोपी को ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा
सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र में मानो व धनौरी गांव के बीच बहियार में एक एएनएम के साथ छेड़खानी का प्रयास किया व छिनतई की गयी. घटना सोमवार 29 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद शोर होने के पश्चात ग्रामीणों को जब मामले की जानकारी हुई तो ग्रामीण एक अभियुक्त को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी व आरोपित को पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों के मुताबिक अभियुक्त नशे की हालत में था. अपर थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले अजीत कुमार सिंह के पुत्र विपुल कुमार को गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में मामले को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें शिकायतकर्ता ने कहा है कि वह ड्यूटी से अपने गांव लौट रही थी. तभी नशे की हालत में चार लोगों ने उसके साथ छेड़खानी व छिनतई किया. उसके गले से सोने का चैन, सोने की कान बाली व अंगूठी के अलावे मोबाइल छीन लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
