आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने मतदान के लिए किया जागरूक

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने मतदान के लिए किया जागरूक

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 18, 2025 9:18 PM

लखीसराय. बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी वंदना पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. जन जन का यह नारा है वोट अधिकार हमारा है, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, बदलेगा सिस्टम तभी जब वोट डालोगे सभी, पहले मतदान फिर अन्य कोई काम जैसे कई नारे लगाते हुए रैली निकाली गयी. रैली रवाना करने से पहले डीएम मिश्र ने उपस्थित सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को संबोधित करते हुए कहा कि आज के रैली का उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए है. अपने घर परिवार व आस पड़ोस के सभी लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने का अपील करना है. साथ ही अपने अपने पोषक क्षेत्रों में सामूहिक रूप से मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाने का निर्देश दिया. मौके पर स्वीप कोषांग के सहायक पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रूबी सिंह, कुमारी मुक्ता, विभा कुमारी श्वेतांजली कुमारी एवं स्वीप के कर्मी व हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, प्रधान सहायक प्रशांत कुमार, जिला परियोजना सहायक सौरव कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, नवीन कुमार, लेखा सहायक सुमित कुमार सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व अन्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है