आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 12, 2025 9:15 PM

लखीसराय. बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के महापर्व को सक्रिय बनाने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लखीसराय विधानसभा क्षेत्र (संख्या 168) के अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय लखीसराय सदर पंचायत के गढ़ी विशनपुर केंद्र (संख्या 105, 108, 120, 160, 163) की सेविकाओं ने जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान संध्या चौपाल और कैंडल मार्च के माध्यम से सेविकाओं ने स्थानीय मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया, जो लोकतंत्र के उत्सव में सक्रिय रूप से जुड़े. मौके पर सेविकाओं ने जोर देकर कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक नागरिक का वोट अनिवार्य है. एक मत ही क्षेत्रीय विकास का आधार बनता है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि मतदान की जानकारी को अपने तक सीमित न रखें, बल्कि आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें. पड़ोसियों को भी बूथ तक ले जाकर मतदान कराने का संकल्प लें. कार्यक्रम के दौरान कैंडल मार्च में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिन्होंने नारों और बैनरों के जरिए “हर वोट मायने रखता है ” का संदेश प्रसारित किया. संध्या चौपाल में वोटर आईडी, मतदान केंद्रों की जानकारी और ईवीएम के उपयोग पर विस्तृत चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है